अचानक धौली नदी का जलस्तर बढ़ने से बृहस्पतिवार को मलारी-नीती मार्ग करीब तीन घंटे बंद रहा। ऐसे में यहां स्थानीय लोगों की आवाजाही बंद रही। जब जलस्तर कम हुआ तो बीआरओ ने यहां आवाजाही खुलवाई।
सीमांत गांव नीती को जोड़ने वाली सड़क पर इस समय चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। काली मंदिर के पास हिल कटिंग के कारण बीआरओ ने नदी किनारे से मलबा पत्थर डालकर वैकल्पिक मार्ग बनाया हुआ है। बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे अचानक नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिससे मार्ग बंद हो गया। पानी के कारण यहां बिछाया गया मलबा और पत्थर बह गया। कुछ देर बाद जलस्तर कम हुआ तो बीआरओ ने मिट्टी पत्थर का भरान किया और जेसीबी से पहाड़ी की तरफ कटिंग करके दोपहर 12 बजे मार्ग को खोल दिया। बीआरओ के कमांडर अंकुर महाजन ने बताया कि बृहस्पतिवार को नदी का जलस्तर बढ़ने से तीन घंटे मार्ग बंद रहा था। जल्द मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारु करा दी जाएगी।