पिथौरागढ़। मनमाने ढंग से मजदूरी के दाम बढ़ाकर नगर में जगह-जगह चस्पा करने से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। नाराज कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अभिषेक बोहरा के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि चार दिन पूर्व नगर में एक संस्था ने मजदूरी के दाम बढ़ाकर पोस्टर चस्पा कर दिए। इससे लोगों और मजदूरों में मजदूरी को लेकर भ्रम पैदा हो गया है।
उन्होंने मनमाने ढंग से मजदूरी बढ़ाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मानकों के तहत वास्तविक मजदूरी तय कर जन मानस को राहत देने की मांग की।
वहां विधानसभा महासचिव संजय कोहली, बॉब कन्याल, धीरज बेरी, शुभम भट्ट, मुकेश, हिमांशु, रोहित मेहरा, कमलेश आदि मौजूद रहे।