डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने रांसी स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के आसपास प्रस्तावित हेलिपैड के लिए भूमि चयन को लेकर जायजा लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को रांसी स्टेडियम का कार्य गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने को कहा।
इसके अलावा डीएम ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को हेलिपैड के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर रिपोर्ट तैयार करने कहा।
इस अवसर पर एसडीएम मुक्ता मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विशाल चौहान आदि मौजूद रहे।