हरिद्वार। देश की आध्यात्मिक राजधानी धर्मनगरी हरिद्वार में इस समय कावड़ियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है तो वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने भी आज हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं उन्होंने कहा करोड़ों लोग कावड़ लेने के लिए हरिद्वार आते हैं और इस बार 4 करोड़ से ज्यादा कावड़िया हरिद्वार की हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर जाएंगे बचपन से कावड़ियों की सेवा करते आए हैं
साथ ही संजीव बालियान ने कहा उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी की बात की तो मन में विचार आया 4 करोड लोग रास्ते में होंगे उनसे विचार-विमर्श कर वार्ता करेंगे मेरा उद्देश्य कावड़ ले जाने का मुजफ्फरनगर की जनता के सुख शांति की कामना करता हूं। उत्तराखंड सरकार को भगवान इतनी ताकत दे की यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू कर पाए।