खिर्सू-खेराखाल-पौड़ी मोटर मार्ग पर हुए एक हादसे ने चालक की जान ले ली। पुलिस ने ट्रक को काट दिया और एक घायल व्यक्ति को निकाला गया।
खिर्सू-खेराखाल-पौड़ी राजमार्ग पर एक पिकअप ट्रक जा रहा था, तभी वह सड़क से उतरकर अनियंत्रित हॉग खाई में जा गिरा। इससे वाहन चालक की मौत हो गयी. जबकि दूसरे को जानलेवा चोटें आईं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में उस वक्त दो लोग सवार थे.
चौकी प्रभारी दीपक पनवार के मुताबिक दुर्घटना के कारण कार को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने गाड़ी रोकी और जो लोग घायल हुए थे उन्हें बचाया गया. बताया गया कि दुर्घटना के कारण वाहन चालक, श्रीनगर निवासी देवेन्द्र सिंह (28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिसका एक बेटा छोंदर सिंह है। इस दौरान बिहारी ठेकेदार सरवर सरवर के पुत्र जाकिर हुसैन को गंभीर चोटें आयीं. पुलिस द्वारा एम्बुलेंस 108 की सहायता से उसे जिला अस्पताल पौडी पहुंचाया गया।