फिल्म अभिनेता रजनीकांत अपने दो दिवसीय बदरीनाथ धाम के प्रवास के दौरान भगवान बदरी विशाल की अभिषेक पूजा के बाद ज्योतिरीश्वर महादेव का जलाभिषेक और पूजन भी किया । बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी ने भगवान का प्रसाद दिया। उन्होंने गणेश गुफा, व्यास गुफा , सरस्वती भगवती के दर्शन भी किये।
ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज के शेषनेत्र आश्रम में ज्योतिरीश्वर महादेव का जलाभिषेक और पूजन किया ।
ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारचारी ने सिनेमा स्टार रजनीकांत को धाम का माहात्मय बताया । ज्योतिर्मठ की ओर से प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
इस अवसर पर कैलाशचन्द्र भट्ट , सुनील पुरोहित ,शिवानंद उनियाल आदि उपस्थित रहे।