12.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

आई.टी.आई. टॉपर के तकनीकी छात्र भ्रमण के तहत गए गरुग्राम,विभाग ने की शानदार पहल शुरू


देहरादून।  कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न आई.टी.आई. के एनसीवीटी (राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद) से सम्बद्ध व्यवसायों में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को उनके कौशल ज्ञान में वृद्धि के लिए अपस्किलिंग रिस्किलिंग एवं एडवांस ट्रेनिंग कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा उपलब्ध अवसरों की जानकारी के लिए राज्य के बाहर स्थापित स्किल यूनिवर्सिटी एवं स्किल सेन्टर पर भ्रमण कराये जाने के निर्देश सौरभ बहुगुणा केबिनेट मंत्री कौशल विकास एवं सेवायोजन द्वारा दिये गये। जिसके क्रम में प्रथम चरण में गढ़वाल मण्डल में स्थापित उच्चतम अंक लाने वाले 24 छात्र/छात्राओं को आज देहरादून में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शासकीय आवास आर-08, यमुना कॉलोनी, देहरादून से विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी गुरुग्राम, हरियाणा के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रवानगी टीम में 24 प्रशिक्षार्थी शामिल हैं जिसमें 4 छात्राएं भी सम्मिलित हैं।

दिनांक 16.10.2024 को उक्त यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण के लिए पहुंची टीम को वहां स्थापित पाठ्यक्रम की जानकारी तथा वहां अपनायी जाने वाली बेस्ट प्रेक्टिसेस की जानकारी दी जायेगी जिसके उपरान्त यह छात्र/छात्राएं अपने कौशल में वृद्धि करने की जानकारी प्राप्त करेंगे तथा सम्बन्धित प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उच्च रोजगार को प्राप्त कर सकेंगे। वापसी के समय 17.10.2024 यह दल उत्तर प्रदेश के हापुड़ में स्थित एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग सेन्टर में भी भ्रमण करेंगे।

टीम का नेतृत्व  नितिन शर्मा, प्रधानाचार्य रा०औ०प्र०संस्थान राजपुर रोड, देहरादून द्वारा किया जायेगा। साथ ही स्टाफ टीम में एक कार्यदेशक तथा एक महिला अनुदेशक भी रहेंगे। इस अवसर पर मंत्री द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया कि आई.टी.आई. में विभिन्न व्यवसायों में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के लिए तमाम तरह के रोजगार उपलब्ध हैं और आई.टी.आई. के छात्र छात्राओं के कौशल विकास में वृद्धि किये जाने के उद्देश्य से इन छात्र-छात्राओं को राज्य से बाहर सेन्टरों में भेजा जा रहा है जिससे यह छात्र छात्राएं प्रोत्साहित होंगे साथ ही अन्य छात्र छात्राएं अन्तिम वर्ष में उनमें भी यह प्रतियोगात्मिकता भावना उत्पन्न होगी।

 मंत्री द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि राज्य में हरिद्वार आई.टी.आई. में फिलिप्स मशीन टूल्स एवं काशीपुर आई.टी.आई. में स्नाइडर इलैक्ट्रिक द्वारा स्थापित सीओई (सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स) में विभिन्न व्यवसायों में अन्य आई.टी.आई. के क्रमशः 126 एवं 181 छात्र छात्राओं का भ्रमण करवाया जा चुका है तथा भविष्य में अन्य संस्थानों के लिए भी व्यवस्था बनाई जा रही है। साथ ही इन सीओई में विभागीय अनुदेशकों का छः दिवसीय प्रशिक्षण भी प्रारम्भ कर दिया गया है।

 

इस अवसर पर  विजय कुमार यादव सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन द्वारा छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए आई टी आई की उपयोगिता एवं अन्य योजनाओं के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में संजय कुमार, निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, अनिल कुमार त्रिपाठी संयुक्त निदेशक,  अनिल सिंह-संयुक्त निदेशक गढ़वाल मण्डल, मयंक अग्रवाल प्रभारी संयुक्त निदेशक, नितिन कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, रा०औ०प्र०सं० राजपुर रोड देहरादून, वी.वी. जोशी, जगबीर सिंह राणा-कार्यदेशक, स्वराज सिंह-कार्यदेशक, अनिल कुमार अनुदेशक, मीनाक्षी डोभाल अनुदेशक आदि उपस्थित रहे।



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles