10.3 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट,शहरी विकास मंत्री का बड़ा बयान


देहरादून।  उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में मेयर, अध्यक्ष से लेकर वार्डों की आपत्तियों का निपटारा रविवार को देर रात तक कर दिया गया। इसके साथ ही शहरी विकास निदेशालय ने दोनों रिपोर्ट शासन को भेज दी है। अब इसका अध्ययन करके शासन निकायों की अंतिम अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद निर्वाचन आयोग को चुनाव का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। निकाय चुनाव की तैयारियां चरम पर हैं। शनिवार को देर रात तक काम करने के बाद शहरी विकास निदेशालय ने मेयर, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण पर आई आपत्तियों का निपटारा करके शासन को रिपोर्ट भेज दी। रविवार को सभी जिलों के साथ ही शहरी विकास निदेशालय भी रोजमर्रा की तरह खुला रहा। वही शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान भी सामने आया है,प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि आज शाम तक अंतिम सूची आरक्षण को लेकर जारी हो जाएगी,जिसके बाद कभी भी आचार संहिता निकाय चुनाव को लेकर लग सकती है। अगले महीने तक निकायों में नए जनप्रतिनिधि कार्यभार संभाल लेंगे।

 



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles