20.9 C
Dehradun
Wednesday, March 12, 2025

नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प,हजारों छात्रों ने एक साथ लिया संकल्प


देहरादून। नशे को ना जिंदगी को हाँ” की थीम पर नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चला रही मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति ने अपने अभियान को जारी रखते हुए गुरुवार को कोटद्वार के विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने आदर्श इण्टर कॉलेज कोटद्वार, बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार ,स्कॉलर्स एकेडमी, श्री गुरू राम राय इण्टर कॉलेज कोटद्वार के विद्यार्थियों से युवा संवाद के जरिए नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी तरह का नशा इंसान को शारीरिक मानसिक से कमजोर तो करता ही है साथ राष्ट्रनिर्माण में भी बाधक बनता है, जिस देश का युवा नशे की गिरफ्त में होगा फिर उस देश के लिए एक समृद्ध राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने आगाह किया कि आज कुछ विदेशी ताक़तें हमारे देश के युवाओं को नशा रूपी जाल में फँसाना चाहते हैं, जिससे कि वह हमारे देश के युवाओं को उनके लक्ष्य से भटकाकर देश की जड़ों को कमजोर कर सकें। उन्होंने बताया कि आतंकवाद को सबसे ज़्यादा फंडिंग नशे के कारोबार से होती है। जाने अनजाने में नशा करने वाले युवा आतंकवाद को बढ़ावा देते है। अतः हम सब को नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिये। 

नशे से दूर रहने के उपायों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे दोस्तों और माहौल से बचें जहाँ नशे की लत लगने की संभावना हो। सकारात्मक और प्रेरणादायक लोगों के साथ समय बिताएँ। खुद को बार-बार याद दिलाएँ कि नशा स्वास्थ्य, परिवार और करियर के लिए हानिकारक है। आत्म-नियंत्रण और संकल्प को मजबूत करने के लिए ध्यान (Meditation) और योग करें।

युवा संवाद कार्यक्रम को ओहो रेडियो के संस्थापक कवीन्द्र सिंह मेहता ने भी संबोधित किया उन्होंने विद्यार्थियों से स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर संवाद किया इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने नशा उन्मूलन, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं  पर्यावरण संरक्षण को लेकर नुक्कड़ नाटक, कविताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में चारों स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक ,पहाड़ी स्टोर के संस्थापक रमन शैली, बलूनी स्कूल कोटद्वार के निदेशक अभिलाषा, नितेश बलूनी, स्कॉलर एकेडमी के निदेशक सौरव नेगी तथा प्रियांक, उमेश जोशी, दीवान सिंह, इंदर सिंह,अभिषेक राणा, पवन नेगी व 5000 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



Source link

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles