देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का एक बयान आज सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हो रहा है, जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है,महेन्द्र भट्ट का कहना है कि उनके बयान को लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी से जोड़ कर सोसल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है,जो कि पूरी तरह गलत है। उन्होंने नेताओं को आईना दिखाया जनता को नहीं। नरेंद्र सिंह नेगी ने भी कल ही अपने को इस तरह के आंदोलनों से अलग कर दिया था,उसके बाद भी कुछ नेताओं ने उनकी बात नहीं मानी। मैंने उन नेताओं के लिए उस शब्द का प्रयोग किया। अब मुझे देखना है कि 2027 के चुनाव में ये नेता चुनाव लड़ते भी है कि नहीं,वरना मेरी बात उस समय सत्य होगी और पता चल जाएगा कि ये किसके हाथों में खेल रहें हैं। आपको बता दे की कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की इस्तीफे की मांग को लेकर गैरसैंण में आंदोलन हुआ जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सड़क छाप नेताओ के द्वारा आन्दोलन किया गया।