27.8 C
Dehradun
Friday, April 19, 2024

हल्द्वानी से दिल दहलाने वाला विडियो आया सामने, 21 घंटे बाद मिली डेडबॉडी, भोजनमाता माँ का रो-रो कर बुरा हाल

 

 

#WATCH | Uttarakhand: A young man washed away due to a strong current in a rainy drain in the Fatehpur area. The person is missing & search operation is underway, but so far nothing has been found: SDM Haldwani Manish Kumar Singh

(Source: viral video)

 

 

नैनीताल। हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नदी के पास बरसाती नाला पार करते समय बहने से भोजनमाता के बेटे की मौत हो गई। पुलिस,एसडीआरएफ़ प्रशासन की टीम ने 21 घंटे बाद शव बरामद किया है।

छडायल नायक निवासी 27 साल कि पंकज थापा उर्फ कन्नू पुत्र विशन सिंह थापा डीजे का काम करता था। उसकी मां पीलीकोठी सरकारी प्राथमिक विद्यालय में भोजनमाता है।
परिजनों के अनुसार शनिवार को वह अपने दो दोस्त गौरव जोशी व नरेंद्र मौर्य के साथ बाइक पर बसानी की तरफ गया था। शाम छह बजे छड़ायल नायक रोला कालोनी संगम विहार फेज चार में बारिश से उफान पर आए नाले को पार करने लगा तो तेज प्रवाह में पंकज बह गया।
पंकज को बहता देखकर दोस्तों ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया। सूचना पर थानाध्यक्ष टीम के मौक़े पर पहुंचे। देर शाम तक उसकी तलाश जारी रही। रात अंधेरा होने पर रेस्क्यू रोकना पड़ा। थानाध्यक्ष के अनुसार रविवार सुबह छह बजे से युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ। अपराह्न तीन बजे पुलिस, एसडीआरएफ व स्वजन ने उसका शव पोखरा के पास से बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
तीन भाइयों में सबसे बड़ा था पंकज

पंकज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसका दूसरे नंबर का भाई एक निजी गैंस एजेंसी में काम करता है। सबसे छोटा भाई मोटर पार्ट का काम सीख रहा है। पंकज की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।संतोष ने मां कमला की बात नहीं मानी

संतोष के पिता की मौत पांच साल पहले हो गई थी। घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने पर मां कमला थापा ने स्कूल में खाना बनाना शुरू किया। घर के हालात सुधर ही रहे थे कि मां व भाइयों को बड़ा झटका लगा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles