उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी के आदेश पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में एंटी रोमियो टीम ने मनचलों के खिलाफ चेकिग अभियान की शुरुआत हो गई है। इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने कई जगह मनचलों से पूछताछ करते हुए बेवजह बाजारों में न घूमने के लिए फटकार लगाई। एंटी रोमियो टीम द्वारा चलाए गए अभियान से मनचलों में हड़कंप मचा रहा। एसएचओ दिनेश कुमार ने बताया कि एंटी रोमियो टीम की शुरुआत बाल दिवस मौके पर की गई। इसके लिए चीता पुलिस, महिला पुलिस गस्त करेगी। सभी टीमों को समय पर एलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य एंटी रोमियो टीम को दोबारा से सक्रिय होने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को एसपी अपर्ण यदुवंशी के निर्देश पर जिला मुख्यालय की एंटी रोमियो टीम ने मुख्य बाजार, कोचिंग सेंटरों, नदी-घाटों सहित स्कूल-कालेजों के बाहर चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने बेवजह घूम रहे कई जगह पर मनचलों को फटकार लगाते हुए बाजारों में बेवजह न घूमने की चेतावनी दी। टीम ने कई जगह पर संदिग्ध वाहन चालकों की भी तलाशी ली। बाजारों में महिला व युवतियों से महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सुरक्षा हेतु जानकारी ली गई। कहा कि किसी भी तरह की मनचलों द्वारा छेड़छाड़ करने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें। इस दौरान जिला मुख्यालय में एंटी रोमियो टीम द्वारा चलाए गए अभियान से मनचलों में हड़कंप मचा रहा।