ऋषिकेश गंगा नदी में आए दिन नहाते वक्त डूबने की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं। हालांकि इन घटनाओं में SDRF ने डूबने वालों को बचाने का भी काम किया है।
रविवार को भी ऐसी ही घटना सामने आई जिसमें एक बीस वर्षीय युवक चीला शक्ति नहर में बहने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही थी, इस दौरान त्रिवेणीघाट के पास चार युवकों को डूबते देख एसडीआरएफ के जवानों की नजर गई। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों युवकों को बचा लिया गया।
एसडीआरएफ जानकारी के अनुसार नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से युवक डूबने लगे थे। बचाए गए युवक की पहचान शिवा उम्र 20 पुत्र मोहनलाल नागलोई, विशाल उम्र 21 पुत्र सुनील कुमार नागलोई, प्रतीक उम्र 20 पुत्र प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट ,शिवम उम्र 20 पुत्र प्रेमचंद नागलोई दिल्ली के रूप में हुई है।
SDRF टीम के जवानों ने यह सराहनीय कार्य किया। SDRF के अधिकारियों ने बताया कि इधर घटनाएं बढ़ी है। इसके लिए यह देखा जा रहा है नदी के किन स्थानों पर ऐसी गहराई है जहां डूबने का खतरा है।SDRF रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल, अर्जुन सिंह, किशोर कुमार,प्रकाश मेहता, सुमित नेगी, रवींद्र सिंह शामिल थे।