13.5 C
Dehradun
Thursday, November 30, 2023

Exclusive : उत्तरकाशी में पुल के टॉप पर चड़ा बीजेपी कार्यकर्ता,प्रशासन की अटक गई साँसे… ?

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में विकासखंड चिन्यालीसौड़ में कोट-बागी के ग्रामीण वर्षों से सड़क की डामरीकरण किए जाने की समस्या झेल रहे हैं। ग्रामीण कई बार संबंधित विभाग PMGSY कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन ग्रामीण सिस्टम की बदइंतजामी से उकता गए हैं। हैरानी की बात ये है कि बीजेपी के मण्डल उपाध्यक्ष भी ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण नही होने से आहत हैं, जिस कारण वे बुधवार को गंगोत्री हाईवे के समीप बने आर्च ब्रिज के टॉप पर चढ़ गया। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस, प्रशासन के साथ भाजपा के नेता भी वहां एकत्र हो गए।

बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष मनोज कोहली ने पुल के ऊपर से ही आवाज लगाकर कहा कि ग्रामीण गाँव सड़क पर डामर नहीं होने की समस्या से परेशान है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत को भी कई बार अवगत कराया गया था, लेकिन मामले को अनसुना किया जा रहा है, जब तक मौके पर PMGSY के चीफ आरपी सिंह नही आते तब तक पुल के ऊपर ही बैठा रहूँगा।

बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष मनोज कोहली

सरकार हो या विभाग इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि गाँव के हजारों लोग परेशान है। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने माइक लगाकर मनोज कोहली को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान उसके परिवार के लोग भी वहां आ गए। क्षेत्र के लोग भी मनोज के समर्थन में खड़े हो गए।

मौके पर डीएम अभिषेक रुहेला, एसडीएम मीनाक्षी पटवाल,एसओ कमल कुमार लुंठी समेत हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles