कोटद्वार। कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट वन प्रभाग की अदनाला रेंज में बाघ के हमले में एक श्रमिक घायल हो गया। श्रमिक को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया है।
घटना दोपहर करीब 12:00 बजे की है। अदनान रेंज की हल्दीगढी कक्ष संख्या 16 के अंतर्गत डब्रू गांव के समीप बाघ ने श्रमिक गणेश पर हमला कर दिया। गणेश अपने साथी के साथ जंगल की ओर लकड़ियां बीनने गया था। गणेश के साथ मौजूद युवक ने बाघ पर पत्थर से हमला किया। जिससे बाघ घायल गणेश को मौके पर छोड़ जंगल की ओर चला गया।
सूचना मिलते ही अदनाला रेंज से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल गणेश को उपचार के लिए कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में लेकर आई। डबरू गांव में इन दिनों सुरक्षा दीवार निर्माण सहित अन्य विकास कार्य चल रहे हैं। विकास कार्यों नेपाली मूल के श्रमिक कर रहे हैं।