29.2 C
Dehradun
Friday, October 4, 2024

पहाड़ियों को गाली देने वाले के खिलाफ राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। पहाड़ियों को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोपी के विरुद्ध नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। राष्ट्रीय रीजनल पार्टी के नेता शिव प्रसाद सेमवाल की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि कुलदीप शर्मा नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर पहाड़ी समुदाय के व्यक्तियों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका है।

पुलिस को दी गई शिकायत में राजेंद्र पंत ने कहा कि कुलदीप शर्मा नाम के व्यक्ति ने अपने फेसबुक एकाउंट से पहाड़ी समुदाय के विषय में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की है। प्रदेश में असौहार्द का माहौल बनाने व लोक प्रशांति में विघ्न डालने की नीयत से इस प्रकार की टिप्पणी की जा रही है। जिससे प्रदेश में उन्माद की स्थिति पैदा हो सकती है।
शैलेन्द्र गुसांई ने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी से समाज में पहाड़ियों की छवि धूमिल की जा रही है। ऐसे में उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।


विनोद कोठियाल ने बताया कि पार्टी की शिकायत पर शहर कोतवाली में आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मौके पर शिवप्रसाद सेमवाल, राजेंद्र पंत विनोद कोठियाल, शैलेन्द्र गुंसाई, राजेंद्र भट्ट आदि शामिल थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles