17.7 C
Dehradun
Thursday, March 23, 2023
spot_img

छत्तीसगढ़ की युवती ने होटल में फांसी लगाई

मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल में ठहरी रायगढ़ छत्तीसगढ़ निवासी एक युवती ने होटल के कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को बाथरूम खून फैला हुआ मिला है। साथ ही खून लगी हुई एक ब्लेड भी मिली है। कमरे के भीतर सुसाइड नोट भी मिला है।

पुलिस के मुताबिक रविवार की दोपहर को मनोज रावत नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि हमारे होटल दुर्गा पैलेस निकट महानंदा अपार्टमेंट में एक गेस्ट रोली वैष्णव 21 वर्ष पुत्री शिव शंकर वैष्णव निवासी मकान नंबर 03 खर्सिया रायगढ़ छत्तीसगढ़ 10 मार्च को आकर रुकी थी। बीती शाम से वह दरवाजा नहीं खोल रही है। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो होटल दुर्गा पैलेस रूम नंबर 201 अंदर से बंद है। दरवाजा न खोलने पर दरवाजे को तोड़कर दरवाजे में प्रवेश करने पर पाया कि कमरे के अंदर एक लड़की ने फांसी खा रखी है। बाथरूम में खून पड़ा हुआ है तथा एक ब्लेड जिसमें खून लगा है मिली है। मौके पर एक रजिस्टर मिला है जिसमें अंग्रेजी में no one should be blame. I am doing all with my Consent आदि लिखा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,742FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles