10.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

सीएम धामी ने अमित शाह और गजेंद्र शेखावत से की मुलाकात

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से हिमालयी एवं पूर्वाेत्तर राज्यों के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के सीएसआईएसएसी (कम्पोनेंट-1) में अनुमन्य अनुदान को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत किये जाने का अनुरोध किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा सहायतित एवं सहकारिता के तहत राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना संचालित की जा रही है। राज्य में सहकारी क्षेत्र में गठित विभिन्न सहकारी संस्थाओं को व्यवसायिक रूप से शुद्ध इकाई बनाने के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को प्रदेश सरकार द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना प्रस्तुत की गयी है। इसमें संयुक्त सहकारी खेती, अन्य कृषि एवं सहवर्ती व्यवसायों को सामूहिक रूप से उत्पादन वृद्धि तथा उनका मूल्य संवर्द्धन कराते हुए किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने की व्यवस्था की गयी है। इसकी सैद्धान्तिक एवं वित्तीय स्वीकृति राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा प्रदान की थी। इस स्वीकृत योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा विषम भौगोलिक परिस्थितियां होने के चलते सहकारी समितियों को व्यवसायिक इकाई के रूप में स्थापित किया जाना अत्यंत चुनौतिपूर्ण है। इसके लिए अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होगी। वहीं, दिल्ली दौर पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जमरानी बांध परियोजना पर शीघ्र कार्य शुरू करने के लिए प्रस्तावित परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। साथ ही 300 मेगावाट की बावला नंदप्रयाग जल विद्युत परियोजना के क्रियान्वयन की शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का भी अनुरोध किया। वहीं, किसाऊ परियोजना के एमओयू में कुछ प्रावधानों को शामिल करने का भी आग्रह किया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles