देहरादून। राहुल गांधी के समर्थन में आज राजधानी देहरादून के प्रदेश मुख्यालय से घंटाघर तक युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, इस मशाल जुलूस में युवा कांग्रेस के साथ पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे वही इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि आज जिस तरह से बीजेपी सरकार के राज में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है |
यह आम जनता जान चुकी है,जिस तरीके से राहुल गांधी का उत्पीड़न सत्ता में बैठे हुए लोग कर रहे हैं और लोकसभा की सदस्यता को समाप्त करने का काम सत्ता में बैठे हुए लोगों ने करने का काम किया है उसको लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है, साथ ही कहा कि यूथ कांग्रेस द्वारा मशाल जुलूस निकालकर यह संदेश देने का काम किया है कि अगर हमारे नेताओं का उत्पीड़न किया जाएगा तो कांग्रेस मौन नहीं बैठेगी, साथ ही कहा की सत्ता के इशारे पर लोकतंत्र को समाप्त किया जा रहा है जिसे कांग्रेस कदापि माफ नही करेगी।