14.1 C
Dehradun
Friday, February 14, 2025

Almora: खीड़ा में सात सूत्री मांगों के लिए लगातार अनशन

चौखुटिया, एक अल्मोड़ा। खीड़ा में क्रमिक अनशन के तीसरे दिन शोबन सिंह नेगी, भूपेंद्र सिंह नेगी और जयंती देवी सहित तीन लोग सात सूत्री मांगों के लिए अनशन पर बैठे। ग्रामीणों ने आंदोलन का समर्थन किया। इस अवसर पर हुई बैठक में वक्ताओं ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की।

बीडीसी सदस्य मोहनी देवी, आनंद सिंह, गोपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, देवसिंह, मोहन सिंह और दीवान सिंह ने धरना देकर आंदोलन का समर्थन किया। आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगें हैं: चौखुटिया-माईथान मार्ग पर सोलिंग; खजुरानी सड़क से वाया धाचाबगड़ उखलिया व दिवाधार तक चार किमी की सड़क; जीआईसी खीड़ा का भवन; इंटर में गणित व एनसीसी; जुकानी में दूरसंचार टावर; और होम्योपैथिक चिकित्सालय में चिकित्सक व फार्मासिस्ट की तैनाती।

आंदोलन का समर्थन करने के लिए धरने पर बैठे लक्ष्मण सिंह, शोबन सिंह, प्रेमसिंह, मदन राम, कुशल राम, धनसिंह, बचेसिंह, शिवसिंह, नंद किशोर जोशी और उमेदसिंह सहित कई लोगों ने अपना पक्ष रखा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles