ऋषिकेश। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चंद्र खंडूड़ी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्हें गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया था। कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उनकी सामान्य जांच रिपोर्ट ठीक थी। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उनके पुत्र मनीष खंडूड़ी साथ में है। उन्हें ओम आइसोलेशन या फिर सैन्य अस्पताल देहरादून में आइसोलेट होने की सलाह दी गई है।