चमोली। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग कई जगहों पर बंद हो गया है । वही नगर पालिका क्षेत्र कर्णप्रयाग में कई आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं। तो वहीं तीन कारें भी मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। देर रात बारिश के दौरान लोगों के घरों में मलबा घुसने के बाद लोग दहशत में आ गए। गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। पुलिस और प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों ने अवगत कराते हुए बताया कि नगर में जगह-जगह लोगों के घरों में मलबा घुस रहा है। इसके समाधान के लिए एहतियातन कोई कार्यवाही करनी होगी ताकि लोगों को नुकसान से बचाया जा सके।