देहरादून। बीते 24 जुलाई को आगरा (यूपी) मे भारतीय दिव्यांग क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड की एजीएम(AGM) की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 29 राज्यों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व गणेश शाह जी ने किया इस अवसर पर उनको केंद्र मे (DCCI बोर्ड मे) तकनीकी सदस्य की जिम्मेदारी मिली ।
गणेश शाह जी ने DCCI को बताया कि उत्तराखंड मे दिव्यांग खिलाड़ियों में बहुत प्रतिभा है बस उनको अवसर की तलाश है । यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उपेंद्र पंवार ने खुशी जताते हुए बताया कि उत्तराखंड को DCCI मे स्थान मिलने से दिव्यांग खिलाड़ियों को एक नई दिशा मिलेगी, तथा उन्होंने दिव्यांग बोर्ड को धन्यवाद दिया। DCCI उत्तराखंड मे पहले ही यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट को मान्यता दे चुका है।