देहरादून में शनिवार से लगातार हो रही बारिश के चलते डीएम सोनिका ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। भारी वर्षा के चलते जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सोमवार को सभी राजकीय व निजी स्कूलों में अवकाश के निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग ने फोरकास्ट जारी करते हुए कहा कि 13,14 तारीख को भारी बारिश,गर्जना आकाशीय बिजली गिरने का रेड एलर्ट जारी किया है। ऐसे में भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए कोई अप्रिय घटना न घटे इसके मध्यनजर जिला आपदा प्रबंधन एवम् डीएम देहरादून सोनिका ने यह फैसला लिया है।