15.5 C
Dehradun
Tuesday, March 18, 2025

गढ़वाल श्रीनगर में देवस्थली पैरामेडिकल कॉलेज स्टाफ ने किया स्वैच्छिक रक्तदान ।

श्रीनगर। देवस्थली पीजी कॉलेज ऑफ़ बायोमेडिकल साइंस एंड रिसर्च नर्सिंग स्टाफ ने बेस चिकित्सालय श्रीकोट पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। उपचार के दौरान किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को दरबदर भटकना न पड़े और उचित समय पर रक्त की आपूर्ति की जा सके के उद्देश्य से कॉलेज के सदस्यों ने बेस चिकित्सालय के ब्लड बैंक में 9 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक शक्ति थपलियाल ने कहा कि उपचार के दौरान किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को दरबदर भटकना न पड़े और उसे उचित समय पर रक्त की उपलब्धता हो सके इसी को मद्देनजर रखते हुए देवस्थली पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज ने पहल की है। उन्होने आम जन से इस बात से प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वाहन किया। कहा कि आगे भी देवस्थली पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज इसी तरह जरूरतमंद लोगों की मदद करती रहेंगी। इस मौके पर देवस्थली पीजी कॉलेज ऑफ़ बायोमेडिकल एंड रिसर्च (नर्सिंग कॉलेज)के एमडी शक्ति थपलियाल, विकास पंत, प्रशांत पांडेय, अनूप, कुलदीप,अमन, अजय, महेश, सागर, देवेंद्र मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles