14.6 C
Dehradun
Tuesday, March 21, 2023
spot_img

स्वरोजगार योजनाओं के आवेदनों को लंबित न रखें अधिकारी- डीएम रीना जोशी

बागेश्वर। जनपद में छोटे-बडे औद्योगिक ईकाई स्थापना में प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा, जिससे रोजगार बढाने के साथ ही पलायन को भी रोका जा सकेंगा, यह बात जिलाधिकारी रीना जोशी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग मित्र की बैठक लेते हुए कहीं।

जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योगो की स्थापना एवं संचालन में अधिकारी पूर्ण सहयोग करेंगे तथा उद्यमियों को आ रही समस्याओं का त्वरित निदान करना भी सुनिश्चित करें, ताकि जनपद में नयें उद्योग स्थापित हो सकें व पुराने उद्योग सफलता पूर्वक संचालित हो सकें। महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि गरूड़ में खाली शैडों हेतु गिरिश काण्डपाल कुमांऊ शॉल इंडस्ट्रीज कौसानी द्वारा ऊनी वस्त्र निर्माण ईकाई, योगेश सिंह बिष्ट द्वारा पर्वतीय भोग आटा मिल तथा आतिर एस तिवारी द्वारा आरा मशीन की स्थापना हेतु आवेदन किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने मिनी औद्योगिक आस्थान गरूड़ में खाली शैड यदि नीतिगत मामला नहीं है तो आवेदनकर्ताओं को आवंटित करने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग को दियें।

होटल उद्योग के उद्यमियों द्वारा रूफ टॉफ सोलर योजना को एमएसएमई में रखते हुए होटलों उद्यमियों को लाभान्वित करने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने उद्योग मित्र की बैठक का हवाला देते हुए शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग व प्रबंधक उरेड़ा को दियें।

 

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक लंबित न रखने व उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश बैंकर्स को दियें। साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग, लीड बैंक अधिकारी को बैंको को भेजे गयें प्रार्थना पत्रों की नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दियें। ताम्र ग्रोथ सेंटर देवलधार में थ्री फेज 25 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने हेतु जिला योजना से 5.76 लाख की धनराशि शीघ्र जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दियें, ताकि ग्रोथ सेंटर सुचारू संचालित हो सकें।

 

बैठक में अध्यक्ष बागनाथ चैंबर ऑफ कॉमर्स नरेन्द्र खेतवाल, महासचिव थ्रीश कपूर, दलीप खेतवाल ने जनपद में
पर्यटन विकास के लिए सुलभ व सुरक्षित यातायत के लिए सड़को की स्थिति में सुधार, साईनेज लगाने व जनपद में उडान सेवा चालू करने का अनुरोध किया, जिस पर पर्यटन अधिकारी ने बताया कि सड़को पर साईनेज लगाने का प्रस्ताव जिला योजना में रखा गया है। बागनाथ चैंबर के थ्रीश कपूर ने जनपद के टूरिस्ट गाइडों, टैक्सी ड्राइवरों अन्य पर्यटन से जुडे व्यवसायियों को टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिलाने का अनुरोध किया, जिस पर पर्यटन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही टूरिस्ट गाइडों व होम स्टे संचालको को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उद्यमी दलीप खेतवाल ने कोविड के कारण प्रभावित सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को एमएसएमई में दी जाने वाली विशेष राज सहायता को तीन वर्ष तक बढाने का अनुरोध किया गया। जिस पर महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि एमएसएमई में दी जाने वाली विशेष राज सहायता पर विचार करने हेतु प्रकरण राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक में रखे जाने हेतु निदेशालय को पत्र प्रेषित किया गया है।बैठक में जनपद के अन्य उद्यमियों द्वारा भी औद्योगिक ईकाईयों के विकास हेतु अपने-अपने सुझाव रखे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड़ बैंक प्रबंधक एनआर जौहरी, परियोजना प्रबंधक उरेड़ा महेश नौटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अधि0अभि0 विद्युत मो. अफजाल, सहायक आयुक्त राज्यककर एएस गब्र्याल समेत उद्यमी चन्द्र शेखर तिवारी, ललित प्रसाद टम्टा, प्रेम जोशी, अनिल कार्की, मोहम्मद एम तिवारी, बची सिंह रौतेला, गिरिश काण्डपाल, जितेन्द्र तिवारी, गंगा सिंह पांगती आदि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,744FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles