17 C
Dehradun
Monday, November 11, 2024

Haridwar : राजा गार्डन कॉलोनी में जंगली हाथी फिर से घुसा, सीसीटीवी पर चहलकदमी, दहशत में लोग

बीती रात जगजीतपुर के ओलिवियर स्कूल के पास एक जंगली हाथी घूमती हुई दिखाई दी। हाथी कॉलोनी में घुसकर गली से बाहर निकलता है।

हरिद्वार के जगजीतपुर में रहने वाले लोगों में जंगली हा+थियों का आतंक लगातार जारी है। जंगली हाथी लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। साथ ही, लगातार हाथियों के आने से वन विभाग गुस्सा है।

सोमवार की देर रात का सबसे हाल का मामला है। जब कॉलोनी में एक जंगली हाथी फिर से आया। हाथी की चहलकदमी एक सीसीटीवी कैमरा ने कैद की।

बीती रात जगजीतपुर के ओलिवियर स्कूल के पास एक जंगली हाथी घूमती हुई दिखाई दी। हाथी कॉलोनी में घुसकर गली से बाहर निकलता है। कुत्ते भी हाथी के पीछे भौंकते हुए भाग रहे हैं। चंदन सैनी, एक स्थानीय निवासी, ने बताया कि हाथी हर रोज रात 11 बजे के बाद कॉलोनी में आता है और सुबह चार से पांच बजे के बीच कॉलोनी से निकलकर जंगल में जाता है। हाथी की निरंतर चहलकदमी से कॉलोनी के सभी लोग घबरा गए हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles