14.2 C
Dehradun
Monday, February 10, 2025

दूँन मेडिकल कालेज में लाइफ़ स्टाइल क्लीनिक स्थापित, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया उद्घाटन

देहरादून। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में लाइफ स्टाइल क्लीनिक का उद्घाटन किया। साथ ही कैथ लैब का भी उन्होंने शिलान्यास किया।स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेजों को जल्द फैकल्टी की कमी दूर होगी।

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड में 339 स्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वहीं 2600 स्टाफ नर्स की भर्ती भी जल्द शुरू होगी। कैबिनेट ने वरिष्ठता के आधार पर नर्सों की भर्ती का निर्णय लिया था,जिसका जल्द शासनादेश होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैथ लैब का कार्य जल्द पूरा किया जाए। ताकि राज्य स्थापना दिवस पर इसकी शुरुआत की जाए।उन्होंने कहा की राज्य में संस्थागत प्रसव की स्थिति में सुधार हुआ है। 2015–16 में यह 68.6 प्रतिशत थी,जो 2019–21 में 83.2 प्रतिशत हो गई।इसे 100 प्रतिशत करने का प्रयास है।

आयुष्मान योजना के तहत कोई भी मरीज भर्ती होता है तो डिस्चार्ज होने पर बिल संबंधी जानकारी उन्हें दी जाएगी।बिल पर मरीज के हस्ताक्षर लिए जाएंगे।इसके बाद ही बिल क्लियर होगा।कहा कि हर मेडिकल कॉलेज में लाइफ स्टाइल का अलग डिपार्टमेंट होगा। वही इससे जुड़ा सर्टिफिकेट कोर्स भी जल्द शुरू किया जाएगा। जितने भी सड़क दुर्घटना के मामले आएंगे उनका उपचार मुफ्त होगा। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में पैरामेडिकल स्टाफ से अधिक पद सृजित किए जा रहे है। जिसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इस प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी।हल्द्वानी में कैंसर यूनिट भी जल्द शुरू होगी इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज के नए ओटी व इमरजेंसी ब्लॉक का संचालन अगले 15 दिन में शुरू कर दिया जाएगा।

 

सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों के अलग कैडर व वेतन संबंधी चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निर्देश पर भी कार्य शुरू कर दिया गया है।इस दौरान राजपुर रोड विधायक खजान दास,महापौर सुनील उनियाल गामा,मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा आशुतोष सयाना,चिकित्सा अधीक्षक डा केसी पंत,डिप्टी एमएस डा एनएस खत्री,भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी महेन्द्र भंडारी,पीआरओ सुधा कुकरेती आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles