29.2 C
Dehradun
Thursday, October 3, 2024

सलमान खान की टाइगर 3 का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देख उड़ जाएंगे होश

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फैंस का ये इंतजार खत्म होने की घडिय़ां भी नजदीक आ गई हैं. दरअसल फिल्म इस दिवाली बड़े पर पर रिलीज हो जाएगी. इस बीच फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने ‘टाइगर 3’ का धांसू टीजर भी रिलीज कर दिया है. ‘टाइगर 3’ का टीजर रौंगटे खड़े कर देने वाला है. टीजर से ये अंदाजा हो गया है कि सलमान खान की ये फिल्म कितनी दमदार है।

‘टाइगर 3’ के टीजर में एक बार फिर कैटरीना और सलमान खान को स्क्रीन शेयर करते देख फैंस की खुशा का ठिकाना नहीं है. इससे पहले ये जोड़ी टाइगर फ्रेंचाइजी की प्रीक्वल में भी नजर आई थीं. टीजर की शुरुआत सलमान खान की दमदार आवाज से होती है। सलमान खान कहते है मेरा नाम अविनाश सिंह राठौड़ है. पर आप सबके लिए मैं टाइगर हूं।

इसके साथ ही सलमान खान का दमदार लुक रिवील होता है. टीजर में आगे अविनाश सिंह राठौड़ यानी सलमान खान कहते हैं 20 साल अपना सबकुछ इंडिया की हिफाजत में लगा दिया. बदले में कुछ नहीं मांगा पर आज मांग रहा हूं…आज आप सबको ये बताया जा रहा है कि टाइगर आपका दुश्मन है. टाइगर गद्दार है. टाइगर दुश्मन नंबर वन है तो 20 साल की इंडिया की सर्विस के बाद मैं अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं.मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा कि उसका बाप क्या था। गद्दार या देशभक्त…जिंदा रहा तो आपकी खिदमत में फिर हाजिर नहीं तो जयहिंद…1मिनट 43 सेकंड का टीजर वाकई रौंगटे खड़े कर देता है।

वहीं ‘टाइगर 3’ के टीजर रिलीज से पहले सलमान खान ने मंगलवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर के साथ ‘टाइगर 3’ को लेकर पोस्ट किया है. तस्वीर में सलमान खान की सिर्फ आंख नजर आ रही है और उस पर लिखा है टाइगर का मैसेज कल होगा आउट. वहीं तस्वीर को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा है,  एक मैसेज देता हूं…कल, टाइगर का मैसेज कल 11 बजे सुबह. ‘टाइगर 3’  दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘टाइगर 3’  की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी दमदार एक्टिंग करते नजर आएंगे। इरमान इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे, फिलहाल फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

फिल्म में सलमान खान को एजेंट टाइगर के रूप में एक जरूरी मैसेज देते हुए दिखाया जाएगा। सलमान खान वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के ओजी हैं और उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को बड़ा बनाने में अहम रोल प्ले किया है। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। ऑडिंयस अब इस यूनिवर्स के तीन सुपर-जासूसों की लाइफ स्टोरी के बारे में जानने के लिए भी बेहद एक्साइटेड हैं! तो, टाइगर 3, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान की घटनाओं को फॉलो करती है और  एक शानदार एक्शन एंटरटेनर फिल्म होने का भी वादा करती है जिसे लोगों ने पहले स्क्रीन पर नहीं देखा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles