देहरादून। सचिवालय में चारधाम यात्रा तैयारियों की बैठक ले रहे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जीवन रेखा से जुड़े विभागों को यात्राकाल के दौरान आने वाली चुनौतियों को दूरस्थ करने के निर्देश दिये। इस दौरान यात्रा बैठक में ब्यूरोक्रेसी का दबदबा देखने को मिला। चारधाम यात्रा से जुड़े कई विभागों के प्रतिनिधि बैठक में नहीं पंहुचे।
इस पर मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक से नदारद अधिकारियों के जवाब-तलब करने के निर्देश दिए।
बैठक में हैरान करने वाली बात तब सामने आई जब बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय और सचिव सचिन कुरवै के बीच तनातनी देखने को मिली।
बीकेटीसी के अध्यक्ष ने रजिस्ट्रेशन व्यवस्था पर सवाल उठाये तो वहीं सचिव ने वीआईपी व्यवस्था, तीन सौ रुपए शुल्क लेने पर सवाल खड़े किए।