थत्यूड़(टिहरी)। मैं भी जौनपुर ब्लॉक के नैनबाग क्षेत्र में मोगली नन्हें कदम अभियान के तहत लोगों को फलदार और औषधीय पौधों का वितरण किया। कहा कि ग्रामीणों की सहायता ही पर्यावरण संरक्षण कर सकती है।
मैं भी शुक्रवार को भद्रीगाड रेंज में मोगली नन्हें कदम अभियान में भाग लिया, जहां मसूरी वन प्रभाग ने किसानों और स्कूली बच्चों को फलदार और औषधीय पौधों का वितरण किया। वन अधिकारी मेधावी कीर्ति पे ने बताया कि इस अभियान में सहजन, नींबू, कटहल, आम और अमरूद के पौधे बांटे गए। संसार सिंह पंवार, सुंदर पंवार, अर्जुन कंडारी, सुरेश चंद, पंकज देवली, अनीशा पंवार आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।