हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 6 अगस्त को सीएम पुष्कर सिंह धामी के आवास पर भूख हड़ताल पर बैठ सकते हैं। आशंका है कि यह भूख हड़ताल लम्बी भी चल सकती है। पूर्व CM हरीश रावत ने बताया कि हरिद्वार ज़िला पंचायत चुनाव में देरी हो रही है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताई। योग्य उमीदवार चुनाव न लड़ सके इसलिए सरकार हथकंडे अपना रही है। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी मौजूद रहे।