रानीपोखरी पुलिस ने चार लोगों पर रेंज कार्यालय में घुसकर वन क्षेत्राधिकारी से हाथापाई करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
रेंज अधिकारी धीरज रावत ने पुलिस को शिकायत दी कि बीते शनिवार शाम करीब सात बजे चार लोग बडकोट वन रेंज कार्यालय में घुस आए। Ravat ने कहा कि वह वर्दी में नहीं थे। चारों ने उनसे ही पूछना शुरू किया कि रेंजर कहां हैं। रानीपोखरी थाने और उसके कर्मचारियों को खतरा भांपते हुए फोन किया गया, रेंज अधिकारी ने बताया।
ठीक उसी समय, चारों लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की। थानाध्यक्ष उत्तम रमोला ने बताया कि चारों आरोपियों मोहम्मद जाहिद निवासी जोरासी कोतवाली रुड़की, मोहम्मद आजाद निवासी बुढाहेड़ी थाना पथरी हरिद्वार, शौकीन निवासी बुढाहेड़ी थाना पथरी और इरफान निवासी लिस्ट्राबाद थाना रानीपोखरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।