21.1 C
Dehradun
Sunday, April 20, 2025

अल्मोड़ा में बारिश से चार हजार लोग परेशान, चार सड़कें बंद

अल्मोड़ा। बारिश के बाद शहर में चार सड़कें बंद हैं। इससे बारह गांवों का सड़क संपर्क बिगड़ गया है। ऐसे में चार हजार से अधिक लोगों को बहुत मुश्किल है।

जिले में बारिश के बाद मलबा और बोल्डर गिरने से चमकना-अधे-तलाड, सुनाड़ी मल्ला-बिनौला तल्ला, पीपना मनहैत-डगूला और मनान-सिलिग्मा सड़कें पूरी तरह ठप हैं। इन सड़कों पर मलबा गिरने से बार-बार वाहनों के पहिए थमे हैं, जिससे बारह से अधिक गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह से खत्म हो गया है।

इन गांवों में फल, सब्जी और दूसरी दैनिक जरूरत की वस्तुएं नहीं मिल रही हैं। मलबे और बोल्डरों में जान जोखिम में डालकर प्रभावित गांवों के लोग पैदल चलकर स्थानीय बाजारों में पहुंच रहे हैं तब जाकर आम जरूरत की सामग्री का प्रबंध हो पा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि जेसीबी मलबा और बोल्डर हटाने में लगी हुई हैं। सड़कों पर आवाजाही जल्द शुरू होगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles