त्रिवेणी घाट पर आम लोगों के प्रवेश पर रहेगी रोक
जी-20 के तहत आज त्रिवेणी घाट पर विशेष गंगा आरती होगी। इसमें लगभग 30 विदेशी मेहमान शामिल होंगे। आरती के लिए त्रिवेणी घाट परिसर और घाट बाजार का कायाकल्प कर दिया है।
विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए गंगा तट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां साफ-सफाई, साज-सज्जा, पार्किंग, शौचालय सहित सभी इंतजाम दुरूस्त कर दिए गए हैं। आरती स्थल पर भव्य पांडाल लगाया गया है।
गंगा आरती कार्यक्रम के लिए गंगा सभा के टीन शेड को भव्य तरीके से सजाया गया है। वहीं आरती के दौरान बारिश की संभावनाओं को देखते हुए घाट प्लेटफार्म पर अलग से भव्य पांडाल लगाया गया है। जिससे बारिश के कारण विदेशी मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो।
कृष्ण-अर्जुन और शिव-पार्वती की मूर्ति का जीर्णोधार
त्रिवेणी घाट परिसर में लगी कृष्ण-अर्जुन, शिव-पार्वती और मां गंगा की मूर्ति लंबे समय से रंग-रोंगन और देखरेख के अभाव में बदरंग हो गई थी। लेकिन जी-20 की गंगा आरती से पहले इन तीनों मूर्तियाें पर भी रंग-रोगन किया गया है। वहीं घाट के प्लेटफाॅर्म के बीच में लगी घनश्याम दास बिरला की प्रतिमा को भी ऊपर की साइड स्थापित कर दिया गया है।