देहरादून। उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है जहां से 3 कैदी भागने की फिराक में थे हालांकि कोई भी कैदी भागने में सफल नहीं रहा। वही कैदियों की जेल से भागने की घटना आज़ सुबह करीब साढ़े 5 बजे की हैं बताया जा रहा हैं की एक कैदी दीवार कूदने में कामयाब भी हो गया लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा कर्मी ने उसे तत्काल पकड़ लिया। जिसके बाद जेल का सायरन बजाया गया । जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है, इस घटना से जेल प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर कैसे 3 कैदियों ने मिलकर जेल की दीवार कूदकर भागने की योजना बनाई। वही कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।