उत्तरकाशी। सीमांत जनपद उत्तरकाशी की ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने लद्दाख के पर्यावरण को बचाने के लिए धरने पर बैठे इंजीनियर व पर्यावरणविद सोनम वांगचुग का समर्थन करते हुए कहा की हिमालय क्षेत्र में आ रहे बड़े परिवर्तन पर हिमालय नीति बननी चाहिए । उन्होंने इस बार सर्दियों में बर्फबारी कम होने और बारिश न होने के कारण ग्लेशियर के भविष्य पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हिमालय क्षेत्रो में मानवीय हलचल से लगातार ग्लेशियर को नुकसान पहुँच रहा है। हिमालय क्षेत्र में हो रहे अनियोजित निर्माण से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। जिसका परिणाम है आज फरवरी माह ख़त्म होने के बाद कई क्षेत्र में बर्फबारी नही हुई है। इस दौरान उन्होंने लद्दाख के पर्यावरणविद व इंजीनियर सोनम वांगचुक के आंदोलन का भी समर्थन किया ।