देहरादून। जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी के पूर्व रजिस्ट्रार संदीप कुमार गिरफ्तार। पुलिस ने देहरादून से की गिरफ्तारी। 30 अक्टूबर 2021 में तत्कालीन कार्यवाहक कुलसचिव डा. संजीव नैथानी ने कोतवाली पौड़ी में एक लिखित शिकायत दी थी। जिसमें संदीप कुमार के विरुद्व संस्थान में वर्ष 2018-19 में हुई शिक्षकों, कुलसचिव पद पर नियुक्ति व साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्व् पूर्ण दस्तावेज गायब करने का आरोप लगाया था।