घर के आंगन में खेल रही थी तीन साल की बच्ची
पौड़ी। उत्तराखंड में गुलदार के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं मिली जानकारी के मुताबिक एक गुलदार ने श्रीनगर के ढिकाल गांव में आंगन में खेल रही तीन साल की मासूम को मार डाला श्रीनगर के ढिकाल गांव में तीन साल की आइशा पुत्री गणेश नेगी आंगन में खेल रही थी। इसी बीच, गुलदार ने घात लगाकर बच्ची को उठा कर ले गया। घटना के समय आइसा के मम्मी और चाचा घर पर ही थे। लेकिन उनके शोर करने तक गुलदार बच्ची को उठाकर काफी दूर निकल गया था।
ढिकाल गांव के पूर्व प्रधान चन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि पूर्व में गुलदार मवेशियों को अपना निवाला बनाया था। गुलदार आए दिन क्षेत्र में दिखाई दे रहा था। गुलदार को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणो ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग उठाई है।