उत्तर प्रदेश। कुशीनगर जिले में कुबेरस्थान के एक गांव की मुसहर बस्ती की रहने वाली युवती व पड़ोसी महिला के साथ बर्बरता की गई। युवती व महिला पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए गांव के सार्वजनिक स्थल पर बुलाया गया। वहीं गांव वालों के सामने दोनों के बाल मुंडवाये गए।
गांव के कुछ युवक एकजुट होकर महिला और युवती को गांव के सार्वजनिक स्थान पर लेकर गए और सिर का बाल मुडंवा दिया। विरोध करने पर पिटाई किए। गांववाले दोनों मुसहर परिवार को गांव से निकलने का दबाव भी बनाया। सोमवार की शाम को युवती की मां कुबेरस्थान थाने पर पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
वीडियो से पुलिस कर रही आरोपियों की पहचान
इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के मुताबिक तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। उनके पास मिले मोबाइल में बाल मुडंवाने का वीडियो है। पुलिस वीडियो के आधार पर घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर तलाश में जुटी है। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद घटना में शामिल कई युवक गांव छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।