सीओ मनोज ठाकुर
देहरादून। पथरी थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में 20 मार्च को एक महिला प्रकरण का मामला सामने आया जिसमें एक विधवा महिला निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी ने शैलेंद्र चौधरी उर्फ सुखा पुत्र राजेंद्र निवासी बहादरपुर जट के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मारपीट व दुष्कर्म का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज कराया! दलित महिला ने बताया कि 20 मार्च को महिला अपने पशुओं के लिए चारा लेने गए थी लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे कहा कि हमारे पशुओं के लिए भी चारा कटवा दीजिए और आप भी अपने पशुओं के लिए चारा ले जाना लेकिन महिला को यह पता नहीं था इस व्यक्ति की मंशा क्या है महिला ने उसके पशुओं के लिए चारा कटवा दिया और जब अपने पशुओं के लिए चारा लेकर चली तो उसी दौरान उस व्यक्ति ने उसके साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी महिला द्वारा विरोध करने पर महिला के दोनों हाथों में किसी धारदार हथियार से चोट आई है और महिला को बुरी तरह से पीटा गया तभी ग्रामीणों ने महिला का मेडिकल कराकर थाने में जाकर थाने का घेराव करते हुए दुष्कर्म व मारपीट में मुकदमा दर्ज कराया। मीडिया जानकारों के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि इस मामले में तहरीर आई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।