हरिद्वार। हरिद्वार की जिला जेल में 42 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जेल में 28 व 29 जुलाई को हेपेटाइटिस की जांच के लिए लगाए गए शिविर में कैदियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। जिनकी जांच रिपोर्ट आई है। जिला सर्विलांस ऑफिसर पंकज जैन ने बताया कि 42 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।