18.8 C
Dehradun
Tuesday, March 26, 2024

जीवनदायिनी : लोगों की जान बचाने के लिए हरिद्वार एटीसी की रक्तदान पहल

 

 

हरिद्वार। सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार के प्रधानाचार्य पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा से तथा उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के मार्गदर्शन में सोमवार को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में रक्तदान शिविर लगाया गया। 

 

रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु ब्लड बैंक सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रुड़की एवं मदर टेरेसा ब्लड बैंक रुड़की की टीमों को आमंत्रित किया गया था। सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की टीम का नेतृत्व डॉक्टर रजत सैनी, डॉक्टर प्रवीण कटारिया तथा मदर टेरेसा ब्लड बैंक की टीम का नेतृत्व शाखा प्रभारी नीलिमा सैनी कर रही थी। 

रक्तदान शिविर में आरंभ से ही रक्तदान के लिये पुलिस कर्मियों का जोश देखने लायक था। शिविर के आरम्भ होते ही कुछ ही समय मे लगभग 40 यूनिट ब्लड एकत्र हो गया। रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन के लिये लगी पुलिस अधिकारी-जवानों की भीड़ देख कर व्यवस्था में लगा मेडिकल स्टाफ भी प्रेरित होकर पूरे मनोयोग से शिविर की व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन में लगा रहा। संस्थान की उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती भी शिविर के दौरान पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करती नजर आई। शिविर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक लगाया गया।

संस्थान में प्रशिक्षणरत मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस के प्रशिक्षुओं, जी0आर0पी0 मुख्यालय स्टाफ हरिद्वार, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं संस्थान के अधिकारियोंकर्मचारियों के द्वारा कुल 75 यूनिट रक्तदान किया गया।

रक्त दान कराने हेतु आई दोनों संस्थाओं के प्रभारियों एवं मेडिकल स्टाफ के द्वारा रक्तदान हेतु पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा दिखाए गए जज्बे और मानवता के प्रति समर्पण की दिल खोल कर प्रशंसा की गई और कहा गया कि हमारी उत्तराखंड पुलिस वास्तविक रूप से जनता के प्रति समर्पित और निष्ठावान पुलिस है। 

 

रक्तदान शिविर के आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था सैन्य सहायक मोहन लाल के नेतृत्व में प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला, अंतः कक्ष प्रभारी निरीक्षक संजय चौहान, एचडीआई संदीप नेगी, सूबेदार मेजर राजेन्द्र लखेड़ा, उ0नि0 संजय गौड़, एसआई गीता पाण्डे एवं सहायक स्टाफ के द्वारा की गई।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles