उत्तरकाशी। अगस्त की पहली तारीख़ को एसपी उत्तरकाशी अपर्ण यदुवंशी ने ज़िले के थानों में निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों में फेरबदल किया। उधर धरासु थाने में तैनात थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के ट्रांसफर पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इन्स्पेक्टर दिनेश कुमार धरासु थाने में दो बार नियुक्त हुए उनका कार्यकाल शानदार रहा। उन्होंने कर्मठता और ईमानदारी का परिचय दिया। चिन्यालीसौड़ के लोगों में आज भी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के प्रति सम्मान है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित सकलानी,खिमानंद बिजलवाण, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय बडोनी,राकेश मेहरा बताते हैं कि इन्स्पेक्टर दिनेश कुमार की कर्मठता को देखते हुए हमने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा था। कि इनके कार्यकाल में चाकचोबंद व्यवस्थाएँ हैं। इसलिए हमने तबादला निरस्त करने का आग्रह किया था। लेकिन रूटीन ट्रांसफ़र के चलते तबादला निरस्त नही हो सका। धरासु थाने में दिनेश कुमार की जगह ऋतु राज सिंह रावत ने ली।और दिनेश कुमार को सदर कोतवाली का ज़िम्मा दिया गया है। सभी ने अपना चार्ज सम्भाल लिया है।