10.9 C
Dehradun
Thursday, December 12, 2024

रणजी मैच खिलवाने के नाम पर क्रिकेटर से हड़पे आठ लाख रुपये

देहरादून।उत्तराखंड से रणजी मैच खिलवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने क्रिकेटर से आठ लाख रुपये हड़प लिए। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। धीरज कुमार निवासी राजपुरी उत्तम नगर नई दिल्ली ने बताया कि वह क्रिकेट का खिलाड़ी है और क्रिकेट खेलने के लिये अलग-अलग स्टेट में जाता रहता है।


उसकी जान-पहचान अभिषेक गंगवार से पहली मुलाकात दिल्ली में हुई जहां वह भी क्रिकेट खेलने आया हुआ था। इस प्रकार उससे उसकी जान-पहचान हो गयी।दूसरी बार धीरज की मुलाकात अभिषेक गंगवार से किरतपुर, बिजनौर के मैदान पर वर्ष 2021 में हुई तब अभिषेक गंगवार ने कहा कि तुम कब तक ऐसे खेलते रहोगें आप देहरादून आओ आठ लाख रुपये दो तो वह उत्तराखण्ड में रणजी टीम से खिलवाएगा। आरोपित ने कहा कि उसकी उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन में अच्छी जान पहचान है। आरोपित के कहने पर उसने आठ लाख रुपये दे दिए लेकिन उसने मैच नहीं खिलवाये और रुपये हड़प लिए।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles