14.9 C
Dehradun
Thursday, January 2, 2025

टेंशन और निगेटिविटी से रहना है दूर तो घर पर पाल लें कुत्ता, हैरान कर देने वाले हैं कई फायदे

घर पर कुत्ता पालना बहुत से लोगों का शौक होता है. बहुत से लोग डॉगी के साथ ही अपना काफी समय बिताते हैं। क्या आप जानते हैं कि घर पर कुत्ता पालना आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है। दरअसल, कुत्ता वफादार तो माना ही जाता है सेहत के लिए लाभकारी भी माना जाता है। एक्सपर्ट्स इसके कई फायदे बताते हैं। तो चलिए जानते हैं घर पर कुत्ता पालने से सेहत को किस तरह के और क्या-क्या फायदे होते हैं…

नेगेटिविटी की छुट्टी
कहा जाता है कि घर में कुत्ता पालने से दिमाग में निगेटिव थॉट्स नहीं आते हैं। अगर आसपास डॉग है तो आपका ध्यान उसी पर रहता है और निगेटिव इमोशंस पास नहीं फटकते हैं। कुत्ता या पैट पर आपका फोकस डर को दूर करता है और निगेटिव विचारों को बदलने का काम करता है। कुत्ते के साथ खेलना भी फायदेमंद माना जाता है।

तनाव से मिलेगा छुटकारा
घर पर अगर कुत्ता पाल रखा है तो तनाव आपसे दूर ही रहता है. दरअसल, कुत्ता पास रहने पर बहुत से लोग उसके साथ ही ज्यादातर टाइम बिताते हैं, ऐसे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती और ध्यान टेंशन बढ़ाने वाली चीजों पर नीहं जाता है। इस कारण काफी हद तक तनाव कम हो जाता है।

वजन कम करे
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि घर में डॉग पालने से वजन भी तेजी से कम होता है। जब आप उसे घुमाने के लिए डेली बाहर लेकर जाते हैं तो काफी देर तक आपका वॉक भी हो जाता है। इससे आपका खाना पच जाता है और वजन तेजी से कंट्रोल होता है।

हेल्दी और फिट बनाए
एक्सपर्ट का मानना है कि एक हफ्ते में कम से कम तीन घंटे एक्सरसाइज तो करनी ही चाहिए. इससे सेहत शानदार बनती है। एक्सरसाइज हमें फिट भी रखने का काम करता है. जो लोग घर में कुत्ता रखते हैं, वे उसे घुमाने भी जरूर लेकर जाते हैं। उसके साथ भागते-दौड़ते हैं. इससे उनका वर्कआउट हो जाता है और वे फिट रहते हैं।

कैंसर का संकेत मिल सकता है
एक्सपर्ट्स के अनुसार, घर में कुत्ता पालने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का पता भी आसानी से चल सकता है. एक रिसर्च में पाया गया है कि सूंघने की शक्ति ज्यादा होने के चलते कुत्ता कैंसर को काफी पहले ही सूंघ सकता है। इससे सही समय पर कैंसर का पता कर उसका इलाज हो सकता है। इसलिए कुत्ता पालने से कई तरह के फायदे हो सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles