उत्तराखंड में मौसम लगातार बदतर है। औली में पिछले दो दिन से लगातार बर्फबारी हुई है। अब तक औली में दो फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है। वहीं, पर्यटक स्कीइंग स्लोप पर स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे हैं।
बर्फबारी के बीच बहुत से लोग औली आते हैं। सोमवार को लगभग पांच सौ पर्यटक औली पहुंचे और बर्फ का भरपूर आनंद लिया। पर्यटकों ने बर्फ के गोले एक दूसरे पर फेंके, और कुछ ने स्नो मैन बनाकर झूम उठे। इस वर्ष औली में दूसरी बार बर्फबारी हुई है।
लंबी प्रतीक्षा के बाद, इस साल पहाड़ों में बर्फबारी हुई है। नए वर्ष पर भी पर्यटक बर्फबारी की प्रतीक्षा करते रहे। लेकिन जैसे ही औली में बर्फ पड़ी, पर्यटक यहां आने लगे।
रविवार रात तक बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी और नीती और माणा घाटी के गांवों में बर्फबारी हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ी है।
आज भी बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों और मैदानों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। किंतु 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है।