21.2 C
Dehradun
Wednesday, October 2, 2024

स्ट्रीट क्राइम पर एसएसपी देहरादून की सख्ती का असर

क्लेमेनटाउन क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा

01 शातिर लुटेरे को लुटे गए मोबाइल एवं चोरी की स्कूटी के साथ धरदबोचा

कोई अपराधी ये न समझे की वो कानून से ऊपर,अपराध करने पर जेल जाना तय: एसएसपी देहरादून

देहरादून। दिनांक 06-10-2023 को वादी अशीष बिष्ट निवासी चकरपुर खटीमा हाल अध्यनरत ग्राफिक एरा कॉलेज क्लेमेंट टाउन द्वारा लिखित तहरीर दी कि दिनांक 05/10/23 को समय रात्रि 10:00 बजे वह खाना खाकर अपने कमरे केशव कुंज जा रहा था, तभी स्कूटी पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसका फोन छीन लिया। प्राप्त तहरीर पर तत्काल थाना क्लेमेंट टाउन पर मु०अ०सं० 112/2023 धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन करते हुए अभियुक्तों की तलाश प्रारंभ की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई व अथक प्रयासों से लूट में शामिल अभियुक्तों की पहचान सुहेल एवं विकास पडियार उर्फ मच्छर के रूप में हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/10/23 को अभियुक्त सुहैल को अशारोड़ी के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं लूटे गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद स्कूटी के संबंध में जानकारी की गई तो पता चला की उक्त स्कूटी को दोनों अभियुक्त गणों द्वारा दिनांक 25/9/2023 को ब्राह्मण गली रायपुर से चोरी किया था, जिस संबंध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 421/23 धारा 379 IPC पंजीकृत है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

सोहेल पुत्र मुरसलीन निवासी लोहिया नगर थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष

नाम पता वांछित अभियुक्त

विकास पडियार उर्फ मच्छर पुत्र भाव सिंह पडियार निवासी 6 नंबर पुलिया, आदर्श कॉलोनी, थाना रायपुर, देहरादून

बरामदगी

1- 01 मोबाइल फोन वीवो कंपनी
2- स्कूटी एक्टिवा संख्या UK07Z 5278

पुलिस टीम

1- उ0नि0 शिशुपाल राणा, थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन
2- उ0नि0 विनय शर्मा, चौकी प्रभारी आशा रोड़ी
3- उ0नि0 अमरीश रावत
4- उ0नि0 रविंद्र नेगी, थाना रायपुर
5- कांस्टेबल अजय
6- कांस्टेबल प्रदीप खटाना
7- कांस्टेबल रवि चौधरी

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles