13.3 C
Dehradun
Tuesday, December 5, 2023

टिहरी के नितिन गुसाँई इंडियन कॉस्ट गार्ड में बने सहायक कमांडेंट।

 

टिहरी। टिहरी गढ़वाल के कंडीसौड़ गांव के 22 वर्षीय नितिन गुसाई ने सीमित संसाधनों के बावजूद इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG ) की परीक्षा में (भारतीय तटरक्षक बल ) में देश में छठवी रैंक प्राप्त की है। वह असिस्टेंट कमांडेंट के लिए चयनित हुए हैं। उनके पिता पुलम सिंह गुसाईं का पिछले साल 53 साल की उम्र में देहांत हो गया था। नितिन ने अपने पिता का सपना पूरा किया है। उनकी इस कामयाबी से थौलधार ब्लॉक के लोगों ने खुशी जताई है।

नितिन गुसाई ने राजकीय इंटर कॉलेज छाम कंडीसौड़ से सातवीं की पढ़ाई करने के बाद वह आठवीं क्लास में देहरादून आ गए थे। उन्होंने 12वीं डीएवी इंटर कॉलेज डिफेंस कॉलोनी देहरादून से किया। उसके बाद डीडी डिग्री कालेज से पीसीएम ग्रुप से बीएससी परीक्षा पास की। तथा साथ – साथ सीडीएस और एसएसबी की तैयारी करते रहे। वह 1 दिन में 12 घंटे से अधिक तैयारी करते थे।सर्विस सिलेक्शन बोर्ड एसएसबी में वह सातवीं बार सफल हुए। नितिन ने बताया कि, उन्होंने हाईस्कूल से ही ठान लिया था कि, उन्होंने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में सेलेक्ट होना है। इसी बेस की वह तैयारी करते रहे।

इस साल फरवरी में उन्होंने आईसीजी का चंडीगढ़ में रिटर्न दिया था। फिर उनकी सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा उनका स्क्रीनिंग टेस्ट जुलाई में गोवा में हुआ। उनका अगस्त में नोएडा में इंटरव्यू हुआ। फिर मेडिकल दिल्ली बेस अस्पताल में हुआ। चार स्टेप्स में सफलता के बाद वह इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के लिए कल 14 दिसंबर को घोषित हुए परिणाम में चयनित हुए हैं। उनकी मेरिट में छठवी रैंकिंग है। वह 25 व 26 दिसंबर को इंडियन नेवल एकैडमी, एझिमाला, जिला कन्नूर, केरला में ट्रेनिंग के लिये जोइनिंग करेंगे । नितिन अपने भाई बहन के साथ सरस्वती विहार, देहरादून में रहते हैं। जबकि उनकी मां कंडीसौड़ गांव में रहती हैं।

गौरतलब है कि पहले भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल रैंक के अधिकारी इंडियन कोस्ट गार्ड के महानिदेशक बनते थे, लेकिन कुछ समय से अब इंडियन कोस्ट गार्ड सर्विस से महानिदेशक बनने लगे हैं,जिसमे आईसीजी के पहले 22 वें डीजी राजेन्द्र सिंह रहे हैं। वह जौनसार देहरादून के हैं।

कंडीसौड़ गांव के वरिष्ठ पत्रकार शीशपाल गुसाईं ने बताया कि इस सफलता पर नितिन का गांव में सम्मान किया जाएगा। किसी भी मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे के लिए इस ऑल इंडिया परीक्षा पास करनी बड़ी बात है । उन्होंने कहा कि, आसपास के युवाओं के लिए नितिन प्रेरणा बनेंगे। कंडीसौड़ गांव के श्री सुमन सिंह गुसाई श्री बुद्धि सिंह गुसाई श्री चमन सिंह गुसाईं, श्री राजेंद्र सिंह गुसाईं , श्री राकेश सिंह गुसाईं , पूर्व प्रधान श्री गंभीर सिंह गुसाईं, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती शैला गुसाईं, भूपेंद्र गुसाईं, हीरा गुसाईं, कीर्ति सिंह गुसाईं, प्रवीण सिंह गुसाईं, अरविंद सिंह गुसाईं, संजय गुसाईं, शिव सिंह गुसाईं , अतुल गुसाईं ने नितिन गुसाईं की सफलता पर खुशी प्रकट की है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles