उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तराखंड के प्रांतीय महामंत्री डॉ अनिल नौटियाल ने बताया कि 1 अगस्त 2022 को संपूर्ण भारत में 100000 विद्यालयों में भारत माता पूजन एवं चलो लौट चलें इंडिया से भारत की और विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया जाना है। यह आयोजन प्राथमिक, माध्यमिक तथा डिग्री कॉलेजों में प्रस्तावित है। आज अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रांतीय महामंत्री डॉ अनिल नौटियाल में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की प्राचार्य, प्रोफेसर सविता गैरोला को भारत माता की प्रतिमा तथा स्टीकर भेंट कर उत्तरकाशी जनपद में इस कार्यक्रम का आगाज किया। महासंघ के जनपद उत्तरकाशी के उच्च शिक्षा के जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र पाल इस कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं। उत्तराखंड के 13 जिलों में 1 अगस्त को एक साथ 3000 विद्यालयों में भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके, भारत माता की आरती के बाद मुख्य वक्ताओं द्वारा अपने अपने क्षेत्र में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाना है। इस दौरान एक व्याख्यान माला भी आयोजित की जाएगी साथ ही इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाना है। इस अवसर पर डॉ महेंद्र पाल, वेद प्रकाश, मनोज सिंह नेगी अरविंद रावत आदि ने अपने विचार रखें।